![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/06/122520hsr8_29-e1686580063227.jpg)
सिवानी में तैनात एसडीएम को हिसार में रॉड से पीटा, बेहोश हुए
- गांव में दीवार निर्माण विवाद में पड़ोसी के साथ हुआ था झगड़ा
हिसार: हांसी उपमंडल के गांव मसूदपुर में मकान की दीवार के निर्माण को लेकर हुए विवाद में सिवानी में तैनात एसडीएम के साथ उनके पड़ोसियों ने सोमवार को मारपीट की. मारपीट के दौरान राड़ से हमला किए जाने पर एसडीएम बेहोश हो गए, बेहोश एसडीएम को परिजनों ने उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर मसूदपुर निवासी व सिवानी में तैनात एसडीएम सुरेश कुमार की शिकायत पर उनके पड़ोसी बलवान उर्फ काला, सोनू व रीतू के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने कहा है कि वह सिवानी में एसडीएम के पद पर तैनात है और अपने किसी निजी काम से गांव मसूदपुर आए हुए थे. सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में उसका भाई सत्यवान अपना मकान बना रहा है. मकान के साथ ही आरोपित बलवान का मकान है और उसके मकान के साथ लगती उनकी दीवार को लेकर बलवान पिछले कई दिनों से उसके परिवार के साथ झगड़ा कर रहा था.
इसके बावजूद मैने भाई सत्यवान को कहा कि दीवार की जमीन के लिए झगड़ा नहीं करना है और दीवार में से चार इंच जगह बलवान की तरफ छोड़ कर अपनी दीवार निकाल लेना. जब उसका भाई सत्यवान दीवार निकाल रहा था तो बलवान, काला, बलवान का बेटा सोनू और बेटी रीतू उनके भाई सत्यवान के साथ झगड़ा करने लग गए. सुरेश ने बताया कि झगड़े के समय वह पास में ही चाचा के मकान पर गया हुआ था.
झगड़े का शोर सुनकर वह सत्यवान के मकान पर पहुंच कर उन्हें लड़ाई झगड़ा करने से रोका तो बलवान ने कहा कि आ पहले तुझे एसडीएम बनाता हूं, और ऐसा कहते हुए सब ने मिलकर उसके सिर पर रॉड से वार किए और जब उसने राड से बचने के लिए हाथ उपर किए तो उसने राड़ से उसके हाथों व अंगुलियों पर वार किए. इसके बाद वह बेहोश हो गया. परिवार के सदस्यों ने उसे उपचार के लिए हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.