यमुनानगर: रोटरी क्लब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में करेगा मदद: अरुण ओबराय
यमुनानगर: रोटरी क्लब यमुना नगर की और स्थानीय निजी होटल में शनिवार शाम को एक बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी केंगेरी उपनगरा, बैंगलुरु के प्रधान प्रशांत मार्टिन अगेरा भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रोजेक्ट सोप फॉर होप के बारे में बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
महिलाओं को साबुन, शैम्पू और हैंडवाश बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह अपने लिए आमदनी का ज़रिया बना सकें. उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा बनाये गये सभी साबुन आर्गेनिक होते हैं और इनका कोई नुक़सान नहीं होता. उन्होंने बताया कि बहुत ही कम लागत में महिलायें इस व्यवसाय को शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. रोटरी यमुनानगर के प्रधान अरुण ओबरॉय ने कहा कि रोटरी यमुनानगर इस प्रोजेक्ट में पूरी तरह सहयोग करेगा और क्लब द्वारा चलाये जा रहे रोटरी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं को साबुन, शैम्पू बनाने की मुफ़्त ट्रेनिंग दी जाएगी. क्लब उनको व्यवसाय शुरू करने में आर्थिक मदद भी करेगा.
बैठक में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीपी काल्टा ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 की ओर से बहुत जल्द डीएवी डेंटल कॉलेज के लिए वैन का प्रबंध किया जाएगा जिससे डॉक्टरों को रोटरी मोबाइल डेंटल वैन के साथ कहीं भी लगे डेंटल कैम्प में आने जाने में आसानी हो जाएगी. डीएवी डेंटल कॉलेज में रोटरी यमुनानगर द्वारा स्थापित ओरल कैंसर डिटेक्शन सेंटर से भी जिले के और आसपास स्थित शहरों के लोगों को बहुत फ़ायदा होगा.