मुंबई। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने तीन दिन में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह दावा किया। फिल्म निर्माता कंपनी टी-सीरीज ने दावा किया कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की।
#Prabhas reigns supreme at the BO 🏹 #Adipurush continues to dominate the Global Box-Office, amassing an incredible collection in the opening weekend 🔥🚩#BlockbusterAdipurush pic.twitter.com/Doy3MdiVqx
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 19, 2023
कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, “फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताहांत में आश्चर्यजनक रूप से 340 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है। जय श्री राम।” फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में हैं।
What’s your favourite scene from #Adipurush movie? 💥 #Prabhas #AdipurushBlockbusterWeekend pic.twitter.com/YWr8sRcA90
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 18, 2023
भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि निर्माताओं ने “कुछ संवादों को संशोधित करने” का फैसला किया है और इस सप्ताह तक फिल्म में संशोधित पंक्तियां जोड़ दी जाएंगी। फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज किया गया है।