हिमाचल प्रदेश

पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, नाहन से पिकअप चोरी कर हुए थे फरार

सिरमौर। जिला सिरमौर पुलिस की टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। बता दें पुलिस ने पिकअप चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है। आरोपियों की पहचान 52 वर्षीय जसवन्त सिंह, पुत्र चरण सिंह और 21 वर्षीय परविन्द्र सिंह, पुत्र जसवन्त सिंह निवासी गांव ओखल, डाकघर लखनौरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा के रूप में हुई है। बता दें दोनों आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे लगते हैं।

जानकारी के मुताबिक, शमशेर खान, निवासी मोहल्ला अमरपुर नाहन, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, ने 1 जून को पुलिस चौकी कच्चा टैंक, नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि इसके पास एक गाड़ी पिकअप (HP71-0504) है। उन्होंने बताया कि 31 मई को उसने अपनी पिकअप को रात के समय करीब 10 बजे गोविन्दगढ़ पार्क के सामने खड़ा किया था। जिसके बाद 1 जून को वह करीब प्रातः 6 बजे जब गोविन्दगढ़ पार्क के पास अपनी गाड़ी लेने पहुंचा तो गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी।

वहीं शिकायत मिलते ही एसपी रमन कुमार मीणा द्वारा पुलिस चौकी कच्चा टैंक तथा साइबर सेल नाहन की एक सयुंक टीम का गठन किया और इस टीम को उक्त चोरी किए गए वाहन की बरामदगी और मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद टीम को पता चला की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी एक स्वीफ्ट डिजायर कार से नाहन पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की गई पिकअप को पड़ोसी राज्य में ले जाने के लिए उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार द्वारा एस्कॉर्ट भी किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button