हरियाणा में बिपरजॉय की एंट्री, 60 किमी. प्रति घंटे की तफ्तार से चली हवा, 16 से ज्यादा शहरों में जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट
चंडीगढ़ | राजस्थान व गुजरात के बाद बिपरजॉय ने अब हरियाणा में भी एंट्री मार ली है. इस भयंकर चक्रवात के कारण रविवार देर रात मौसम बदल गया. जिसके बाद, 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं. हांलाकि, अभी तक हवाओं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अंबाला समेत 6 शहरों को सोमवार को भी ऑरेंज अलर्ट में पर रखा है. इनमें कैथल, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद व अंबाला शहर शामिल हैं. मौसम विभाग ने गरज और बिजली चमकने के साथ यहां 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है.
Nowcast #Haryana Time of Issue:19/06/2023 14:00Valid upto:19/06/2023 17:00 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning and Hail very likely over parts of HISAR, SIRSA, FATEHABAD, KARNAL, JIND, KAITHAL, KURUKSHETRA, AMBALA, pic.twitter.com/hm01vOzR09
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 19, 2023
इन शहरों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का आंशिक असर अन्य शहरों में भी देखने को मिलेगा इसलिए इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कैथल, करनाल, नीलोखेड़ी, थानेसर, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बरारा, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं. यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की भी पूरी संभावना है. हांलाकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
अलर्ट पर बिजली विभाग
पड़ौसी राज्य राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने के बाद हरियाणा में बिजली विभाग अलर्ट मोड पर है. दक्षिण हरियाणा में तेज हवाओं और आंधी- तूफान से पेड़ या बिजली के खंभे गिरने से बाधित हो सकने वाली बिजली आपूर्ति बहाल करने के इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं. तेज हवा से नुकसान होने की स्थिति में बिजली निगम की टीमों को लगाया गया है.