हिमाचल प्रदेश

जगन्नाथ यात्रा में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह काबू

टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
धार्मिक अनुष्ठानों में चोरी को अंजाम देने वाले एक अन्तरार्जीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से पुलिस ने करीब पांच लाख से अधिक की ज्वेलरी व नकदी बरामद की है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कही। रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा 25 जून को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरियों को अंजाम दिया गया था।

इस मामले में पुलिस ने देश की राजधानी दिल्ली से इस अंतरराज्यीय चोर गिरोह के मास्टरमाइंड पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फु टेज खंगालने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची है। गौर हो कि नाहन में इस गिरोह के सदस्यों ने जगन्नाथ यात्रा के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद नाहन पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। ऐतिहासिक शहर नाहन में 25 जून को भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा निकाली गई थी इस दौरान इस अंतर राज्य चोर गिरोह ने यहां यात्रा में शामिल कई लोगों की ज्वेलरी के साथ-साथ नकदी पर भी हाथ साफ किया जिसके बाद नाहन पुलिस के पास 4 शिकायतें दर्ज हुई थी। उन्होंने बताया कि डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी की अगुवाई में गठित टीम ने करीब 500 सीसीटीवी फु टेज खंगाले जिसके बाद पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे और पुलिस ने दिल्ली के कल्याणपुरी से अंतर राज्य गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के हाथ चढ़े गैंग के यह दोनों सदस्य पति पत्नी है साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि जल्द और कई गैंग के लोगों की इस मामले में गिरफ्तारियां होंगी क्योंकि पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों की भी शिनाख्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक नाहन में योजनाबद्ध तरीके से गैंग के लोगों ने चोरी को अंजाम दिया और 2 घंटे के भीतर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर यहां से फ रार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य से एक सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, 2 कान के झुमके, एक सोने के ब्रेसलेट, 1.20 लाख रुपए व कुछ मोबाइल फ ोन बरामद किए है। पुलिस की गिरफ्त में आए यह लोग कल्याणपुरी दिल्ली के रहने वाले है पुलिस को यही उम्मीद है कि जल्द चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि अभी तक हुई जांच में यह पता चला है कि इस गिरोह से बड़ी संख्या में लोग जुड़े है।

कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस लगातार इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं कि गैंग के सदस्यों ने कब और कहां कहां पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य एक व्हाट्सएप्प ग्रुप चलाते हैं। इसमें करीब 250 सदस्य शामिल हैं। समूह के सदस्य इस बात की सूचना देते है कि कहां धार्मिक अनुष्ठान या जलसा हो रहा है। बाकायदा इसका पोस्टर तैयार किया जाता है। इसके बाद एक्शन शुरू किया जाता है।

एसपी ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व डीएसपी मीनाक्षी कर रही थी। इस टीम में थाना प्रभारी नाहन राजेश पाल, सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज जिस्टू, महिपाल, मुख्य आरक्षी जसवीर, रोहित, अमरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोबिन कल्याण, लेडी कांस्टेबल वर्षा व मेघा को शामिल किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button