हिमाचल प्रदेश

नहीं दिखा सरकार का व्यवस्था परिवर्तन

टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने समय पर पेंशन नहीं मिलने और अन्य वित्तीय लाभ लंबित होने पर नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी कल्याण मंच की अहम बैठक जिला अध्यक्ष रमेश चंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मांगों को लेकर चर्चा की गई।

साथ ही मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाने की नाराजगी जाहिर की गई। जिलाध्यक्ष रमेश चंद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देते हुए कहा था कि वह हिमाचल प्रदेश के हालातों को बदलने के लिए आए हैं। लेकिन आज 6 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार का किसी भी तरह से व्यवस्था परिवर्तन दिखाई नहीं देता।

रमेश चंद ने कहा कि एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हो चुके कई पेंशनर से हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते इस दुनिया से चले गए। जबकि शेष अभी भी समय पर पेंशन हासिल करने के लिए सिस्टम से लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को महीने का कोई एक दिन निश्चित कर देना चाहिए और उसी दिन पेंशनर्स को उनकी पेंशन जारी की जानी चाहिए। लेकिन इस वक्त कभी महीने के पहले हफ्ते पेंशन जारी की जाती है तो कभी अंतिम दिन। रमेश चंद ने कहा कि पेंशनर्स के हक के लिए आवाज बुलंद की जा रही है और यदि सरकार ने अपना सिस्टम नहीं सुधारा तो प्रदेश इकाई के नेतृत्व में आगामी संघर्ष भी शुरू किया जा सकता है। इससे पहले बैठक में स्व. सतप्रकाश व स्व. शाम लाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर करनैल सिंह, मस्त राम, हरिचंद, धर्मपाल, बलदेव सिंह, अशोक कुमार, मंसा राम, ब्रहम दास, भुपिंदर सिंह, हकीकत राय, पवन कुमार, रक्षपाल सिंह व रमेश डोगरा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button