कारोबार

ओहमियम और एक्वास्टिल में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए हुआ करार

नई दिल्ली। हरित हाइड्रोजन फर्म ओहमियम इंटरनेशनल ने खारेपन से मुक्त समुद्री जल से गैस का उत्पादन करने के लिए एक्वास्टिल के साथ रणनीतिक करार किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि यह करार ओहमियम को हरित हाइड्रोजन उत्पादन में अलवणीकृत समुद्री जल का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा। ओहमियम इंटरनेशनल प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर का विनिर्माण करती है।

बयान के मुताबिक, ओहमियम के मॉड्यूलर हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के साथ एक्वास्टिल की खारापन दूर करने वाली क्षमताओं को जोड़कर यह सहयोग स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का अधिक कुशल, टिकाऊ और किफायती तरीका प्रदान करेगा। इससे तटीय क्षेत्रों में सक्रिय कारोबारों के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने के नए अवसर पैदा होंगे।

कंपनी ने कहा कि ओहमियम और एक्वास्टिल ने इन प्रौद्योगिकियों के अधिकतम एकीकरण का आकलन करना शुरू कर दिया है। उनकी मंशा इन परिष्कृत मॉड्यूल को जल्द से जल्द व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कराने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button