शिक्षक संघ ने निरीक्षण टीम को कांगड़ा से बाहर भेजने की उठाई मांग
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड ऊना ने धर्मशाला की निरीक्षण टीम द्वारा अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर भी विरोध जताया हैं। सोमवार को खंड ऊना के प्रधान कपिल शर्मा की अध्यक्षता में सदस्यों ने खंड प्रारंभिक शिक्षा ऊना के माध्यम से प्रदेश के मुख्मयंत्री को ज्ञापन भेज निरीक्षण टीम कांगड़ा से बाहर भेजने की मांग उठाई। प्रधान कपिल शर्मा ने कहा कि जिला कांगड़ा की निरीक्षण टीम निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के अंदर आने वाली गतिविधियों का निरीक्षण न करके अनावश्यक रुप से अन्य रजिस्टर तैयार करवाने में समय की बबार्दी करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पाठशाला में पहुंचते ही अपना रौब दिखाना शुरू कर देते हैं तथा अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार करके उन्हें मानसिक रुप से भी प्रताड़ित करते हैं।
कपिल ने कहा कि निरीक्षण टीम संगठन के पदाधिकारियों से भी बदसलूकी करते है। खंड के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि वह शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले निरीक्षण टीम को जिला कांगड़ा से बाहर अन्य जिले में भेजा जाए, ताकि शिक्षकों का सम्मान बरकरार रहें। इस मौके पर कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, राज्य प्रतिनिधि महेश शारदा, विनोद शर्मा, संदीप जसवाल, मंजीत कौर, अविनाश कुमारी, अमरजीत सिंह व सुनील कुमार उपस्थित थे।