हिमाचल प्रदेश

‘केंद्र से राहत राशि मिलने के बावजूद प्रदेश सरकार ने पीएम का धन्यवाद तक नहीं किया’

टीम एक्शन इंडिया/गोहर/सुभाग सचदेवा
प्रदेश भर में आई प्राकृतिक आपदा जिससे प्रदेश भर में अरबों रुपए का नुकसान हुआ है, सैंकड़ों लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ा लोगों की संपत्ति घर जगह जमीन सब कुछ पानी में बह गया। ऐसे वक्त में प्रदेश सरकार इस प्राकृतिक आपदा प्रबंधन में पूरी तरह से विफल और नाकाम साबित हुई है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद कुमार ने कहा बरसात हर वर्ष आती है उसके लिए सरकारें पहले से ही उचित प्रबंध करके रखती हैं मगर प्रदेश सरकार ने किसी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं किया जिसका नतीजा आज हमारे सामने हैं। प्रदेश भर में प्राकृतिक आपदा के कारण अरबों रुपए का नुकसान हुआ है।

खासकर मंडी व कुल्लू जिला को बहुत बड़ा नुक्सान झेलना पड़ा है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री एउपमुख्यमंत्री, मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह लोकमान मंत्री विक्रमादित्य सिंह आ रहे हैं सैर सपाटा कर रहे हैं मगर प्रभावित क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की जा रही जिससे प्रभावित क्षेत्र का उत्थान हो सके पुन: निर्माण हो सके। विनोद कुमार ने प्रदेश सरकार आड़ हाथों लेते हुए कहा अगर उनके आने से हालात ठीक हो जाए तो बड़ी अच्छी बात है मगर प्रदेश के मंत्री मुख्यमंत्री सैर सपाटा करने आते हैं और बिना कुछ राहत पैकेज दिए लोगों के जख्मों पर नमक फेंके जा रहे हैं। नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा पैसे का रोना रोने पर को आड़े हाथों लेते हुए कहा आज हम सौभाग्यशाली हैं की आपदा की इस घड़ी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वयं मुख्यमंत्री को यहां की हालात बारे में पूछ रहे हैं केंद्र सरकार की तरफ से राहत राशि की तीन किस्तें प्रदेश सरकार को दी गई मगर प्रदेश सरकार ने एक बार भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त नहीं किया जो एक अनिष्ठता का प्रमाण है। विनोद कुमार ने बताया आज से पहले भी आपदाएं आई हैं पूर्व भाजपा सरकार की कार्यकाल में सबसे बड़ी आपदा कोरोना के रूप में आई मगर उस वक्त भी तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरअंदेशी से आपदा प्रबंधन का बहुत बढि प्रबंध किया गया।

जयराम ठाकुर ने आपदा की इस घड़ी में डीजल पर वैट घटाया ताकि आम आदमी और उसका बोझ ना पड़ सके आज सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आपदा की इस घड़ी में जहां पर प्रदेश की जनता पहले से ही आहत हुई है बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है ऐसे में डीजल जो कि हिमाचल के लोगों की जीवन रेखा का आधार माना जाता है पर वैट बढ़ा प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला है। सडकों की हालत दयनीय है सेब टमाटर का सीजन जोरों पर चल रहा है सडकों की हालत दयनीय है लोगों को अपने नुकसान की चिंता सता रही है विनोद कुमार ने क्षेत्र में सडकों की दयनीय हालत अस्पतालों की दुर्दशा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रही लापरवाही पर भी चिंता जताई है। विनोद कुमार ने हाल ही में गोहर बाजार में हुई टायरिंग पर भी लोक निर्माण विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा यहां पर टायरिंग की गई या गड्ढे डाले गए यह मेरी समझ से परे है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को आगाह किया है अगर टायरिंग के बिल पास किए गए तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा। बाजार की टायरिंग को प्रॉपर करवाया जाए उसके बाद ठेकेदारों के बिल पास किए जाए अन्यथा लोक निर्माण विभाग को यह भारी पड़ेगा। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत दान अंजली देवी प्रधान ग्राम पंचायत गोहर अमरा देवी पंकज कुमार उपप्रधान हेमराज डागु राम सतीश कुमार सहित कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button