
‘जलशक्ति विभाग तमाम पेयजल योजनाओं को करें तुरंत बहाल’
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
बरसात के कारण सदर विधान सभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए सदर विधायक अनिल शर्मा लगातार सभी विभागो के सम्बन्धित अधिकारियो से लगातार संपर्क बनाए हुए है। सदर विधायक द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के इन्जीनियर व निर्माण कंपनी के अधिकारियो के साथ एक बैठक का आयोजन किया। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण के कारण लोगो के निजी भूमि, मकान को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को लोगो के नुकसान की भरपाई के लिए कड़ाई से दिशा-निर्देश दिये। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण के कारण अगर किसी का निजी नुकसान होगा उसकी जिम्मेवारी भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण कम्पनी की होगी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-003 के सम्बन्धित इन्जीनियर व निर्माण कम्पनी के अधिकारियो ने विधायक को आश्वस्त किया है कि जैसे ही मौसम थोड़ा सा ठीक होता है तो वह लोगो के नुकसान की भरपाई के लिए भरपूर प्रयास करेगे तथा कोई और नुकसान न हो उसकी भी वह हरसंभव कोशिश करेंगे।
इसके अतिरिक्त विधायक ने लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक का आयोजन किया और जल शक्ति विभाग के फि ल्ड अधिकारियो के साथ लगातार सम्पर्क मे है और उनसे हर रोज सवेरे-शाम पानी की सप्लाई की बहाली व प्रगति रिपोर्ट ले रहे है। सदर में पानी की सप्लाई की काफ ी स्कीमे बहाल हो गई है और कुछ में कार्य प्रगति पर है। कुन-कोट की ऊठाऊ पेय जल योजना जो रणा खड्ड से व्यास नदी के ऊपर से होकर वाया कुन-का-तर आती थी बिल्कुल नष्ट हो गई है उसकी बहाली के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारी व फिल्ड कर्मचारी प्रयासरत है 19 जुलाई 2023 को जल शक्ति विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो ने ड्रोन के माध्यम से व्यास नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी आरपार करके कार्य को अंजाम देने की कोशिश की और यह ऊठाऊ पेय जल योजना भी शीघ्र अतिशीघ्र चालु हो जायेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को भी आवश्यक निर्देश दिये गये है कि वह सदर विधान सभा क्षेत्र के जितने भी लिंक सडके है उन्हे शीघ्र अतिशीघ्र ठीक करे ताकि यातायात की आवाजाही बाधित न हो और लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े।