मनाली में लापता पंजाब रोडवेज की बस ब्यास नदी में मिली
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आई ब्यास नदी की बाढ़ में दर्जनों वाहन बह गए. वहीं, पंजाब रोडवेज की एक बस भी इस बाढ़ में लापता हो गई थी. दरअसल, पंजाब रोडवेज के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब रोडवेज की बस मनाली के पास ही ब्यास नदी में नजर आई है. वहीं रविवार को भी जिला प्रशासन के द्वारा नदी से बस को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ब्यास नदी में पानी अधिक होने के चलते बस बाहर नहीं निकल पाई. ऐसे में अब सोमवार को नदी में पानी कम होने पर बस को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा.
PRTC के अधिकारी ने की बस की पहचान:दरअसल, मनाली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस कुल्लू मनाली के बीच लगे डोहलू नाला टोल प्लाजा से 8 और 9 जुलाई की रात करीब 1:21 पर मनाली की ओर रवाना हुई थी. करीब 1:45 बजे के आसपास मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के आसपास पहुंची होगी और इसी दौरान यह बस ब्यास नदी में आई बाढ़ में बह गई. वहीं, मनाली के एसडीएम रमन शर्मा ने कहा कि PRTC के अधिकारी मनाली पहुंचे हैं, जिन्होंने बस की पहचान की है. लिहाजा प्रशासन की ओर से एलएनटी के माध्यम से बस को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन नदी का पानी बहुत ज्यादा होने के चलते बस को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं.
‘लापता पंजाब रोडवेज की बस में यूपी के एक परिवार के 11 लोग शामिल थे. वह भी मनाली के लिए सफर कर रहे थे जो अभी तक लापता चल रहे हैं.’:- केडी शर्मा, डीएसपी
बस में सवार यूपी का परिवार लापता: डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि उस बस में यूपी के एक परिवार के 11 लोग शामिल थे. वह भी मनाली के लिए सफर कर रहे थे, जो अभी तक लापता चल रहे हैं. ऐसे में अब बस को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसके बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि इस बस के भीतर भी कोई लापता व्यक्ति का शव फंसा हुआ है या नहीं.