कुटलैहड़ की जनता से किए वायदों को पूरा करें बीबीएमबी: विक्कू
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक शर्मा ने शिमला में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन नंदलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट करते हुए बधाई दी। इस दौरान विवेक शर्मा ने भाखड़ा बांध निर्माण को लेकर बीबीएमबी द्वारा कुटलैहड़ की जनता से किए वायदों की चर्चा करते हुए जल्द पूरा करने की मांग उठाई। विवेक शर्मा ने कहा कि भाखड़ा बांध निर्माण के दौरान कुटलैहड़ का हिस्सा भी शामिल हुआ था। ऐसे में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने कुटलैहड़ वासियों को अच्छी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा व बिजली फ्री देने की बात की थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कुटलैहड़वासी अपने हक से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ का कुछ हिस्सा बीबीएमबी में आता है। क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए जो बात समझौते में की गई थी, उस समझौते के आधार पर युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीबीएमबी में पहले भी हमारे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल चुका हैं और अब आने वाले समय में भी हम पुन: मांग करते हैं कि युवाओं के रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी द्वारा कुटलैहड़वासियों से किए गए वायदो को जल्द पूरा करना चाहिए। विवेक शर्मा ने भाखड़ा बांध से कुटलैहड़ में पीने व सिंचाई के बड़ी योजना शुरू करने बारे भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी और हिमाचल सरकार के साथ मिलकर पानी की बड़ी परियोजना कुटलैहड़ को दें, ताकि वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या का हल को सके। विवेक शर्मा ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन नंदलाल शर्मा को कुटलैहड़ आने का निमंत्रण भी दिया, ताकि क्षेत्र में आकर स्वयं स्थिति का जायजा लें और कुटलैहड़ के विकास को आगे बढ़ाने में अपना योगदान निभाएं। इस अवसर पर विवेक शर्मा संग संजय ठाकुर, मनजीत सिंह व राजीव शर्मा शामिल रहे।