एसबीआई ने की मणिपुर में कर्जदारों को राहत देने की पेशकश
कोलकाता। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हिंसा से प्रभावित मणिपुर में अपने ग्राहकों को ऋण पर राहत देने की पेशकश की है। राहत पैकेज में समान मासिक किस्त (ईएमआई), ब्याज भुगतान और अन्य किस्त पर 12 महीने तक की छूट शामिल है। एसबीआई मणिपुर क्षेत्रीय कार्यालय के नोटिस में कहा गया है कि यह उन कर्जदारों के लिए उपलब्ध होगा जिनके खाते तीन मई, 2023 तक गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) में नहीं बदले थे।
पैकेज को चार मई, 2023 की मूल्यांकन तिथि के आधार पर लागू किया जाएगा। बैंक ने कहा कि जो कर्जदार राहत प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उन्हें 31 अगस्त, 2023 तक अपनी घरेलू शाखाओं या किसी नजदीकी एसबीआई शाखा से संपर्क करना होगा। एसबीआई ने कहा कि वह इस समय मणिपुर में व्यक्तियों और व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझता है तथा राहत पैकेज का उद्देश्य उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करना है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एसबीआई का राहत पैकेज मणिपुर में अशांति से प्रभावित कर्जदारों के लिए स्वागत योग्य कदम है। ईएमआई और ब्याज भुगतान पर रोक से उन्हें बहुत जरूरी राहत मिलेगी और उन्हें अपने वित्त का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी क्योंकि सामान्य जीवन और आर्थिक गतिविधियों को झटका लगा है।’’