दुती चंद का करियर लगभग खत्म, लगा 4 साल का बैन
स्टार एथलीट दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन। इस बैन का मतलब की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर दुती चंद का करियर लगभग खत्म हो गया क्योंकि दुती चंद इस समय 27 साल की है और जब तक ये बैन खत्म होगा वो 31 साल की हो जायेगी। ऐसे में उनका वापसी करना मुश्किल होगा।
क्यों लगा बैन
दुती चंद का ये बैन डोपिंग के चलते लगा है। दिसंबर महीने में दुती ने जो सैम्पल दिया था उसमे SARMs पाया गया था। ये 4 साल का बैन 3 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। पिछले साल पांच और 26 दिसंबर को नाडा के अधिकारियों ने दुती का सैंपल लिया था। उनके पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगनड्रोल पाया गया वहीं दूसरे सैंपल में भी एंडाराइन और ऑस्ट्राइन पाया गया।
दुती चंद का करियर
नेशनल रिकॉर्ड होल्डर दुती चंद ने साल 2021 में ग्रा प्री में 100 मीटर की रेस 11.17 सेकंड में पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था। दुती चंद ने साल 2018 के एशियन गेम्स में 100 मीटर और 200 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते थे।
दुती के पास 21 दिन का समय
दुती के पास विकल्प था कि वह फैसला आने के सात दिन के अंदर बी सैंपल टेस्ट के लिए दें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी कारण नाडा ने उनपर बैन लगाया। दुती फिलहाल न तो नेशनल कैंप का हिस्सा और न ही वह नेशनल कोच एन रमेश के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। दुती के पास अब 21 दिन का समय है जिसमें वह एंटी डोपिंग अपील पैनल के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं।