अन्य राज्यपंजाब

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इस रूट पर अब चलेगी वंदे भारत ट्रेन

चंडीगढ़ 
रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से बरेली के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन विंटर सीजन में चलाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार अंबाला मंडल की तरफ से रेलवे को पत्र लिखकर मांग की गई है, जिसके तहत बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर तक ट्रेन चलाई जाएगी।

वंदे भारत ट्रेन में तीन प्रकार के कोच लगाए जाएंगे और थर्ड, सैकेंड ए.सी. तथा फर्स्ट क्लास के 16 स्लीपर होंगे। हालांकि अभी रेलवे की तरफ से इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विंटर शेड्यूल में यह ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। यह ट्रेन इज्जतनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी।

चंडीगढ़ से चलने वाली तीसरी वंदे भारत
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए यह पहली ट्रेन की घोषणा की गई है, इससे पहले दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होकर अंब-अंदौरा वंदे भारत ट्रेन तथा दूसरी चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों का फुटफॉल काफी अच्छा है, जिसके कारण अंबाला मंडल की तरफ से तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।

कोच में आधुनिक सुविधाएं
चंडीगढ़ से पहली दोनों वंदे भारत में चेयर कार है, लेकिन इसमें स्लीपर कोच है। आधुनिक सुविधाएं जैसे वाई फाई जी.पी.एस. आधारित यात्री सूचना प्रणाली और आरामदायक सीटें तथा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट शामिल हैं। किराया भी तय कर दिया है सिर्फ शेड्यूल की घोषणा बाकी है। स्लीपर कोच का किराया चेयर कार की तुलना में अधिक होगा। थर्ड ए.सी. के लिए 1800, सैकेंड के लिए 2300 और फर्स्ट क्लास के लिए 3300 रुपए तक होने की उम्मीद है, इसमें 16 कोच होंगे, जिनमें 11 ए.सी. 3 टियर, 4 ए.सी. 2 टियर और 1 ए.सी. फर्स्ट क्लास कोच शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button