पल्लवी ठाकुर बनी रोट्रेक्ट क्लब मनाली की अध्यक्ष
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
पल्लवी ठाकुर को रोट्रेक्ट क्लब मनाली की अध्यक्ष बनाया गया है। महक को महामंत्री की कमान दी गई है। रोट्रेक्ट क्लब मनाली ने आज स्थापना व पुरस्कार समारोह आयोजित किया। समरोह में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुराग सूद सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। रोट्रेक्ट क्लब की पूर्व प्रधान सिमरन ने अपने कार्यकाल में किये कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकाल को सफ ल बनाने में अपनी टीम सहित रोटरी क्लब व सहयोग करने वाले समाज सेवी एवं होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का आभार जताया। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर गौड़ ने रोट्रेक्ट क्लब की नई टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब के युवा समाज के उत्थान में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। सरकार की ओर से क्लब की यथासम्भव मदद की जाएगी। प्रदेश सचिव एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष रोहित वत्स धामी ने युवाओं को पंचायत के साथ मिलकर काम करने को प्रेरित किया। रोट्रेक्ट क्लब के मुख्य सलाहकार सुमित ठाकुर ने सफलतापूर्वक मंच संचालन किया और कार्यक्रम में रौनक लगाए रखी। रोटरी क्लब के सदस्य अभिवन नन्दा ने भी अपने विचार रखे।
उत्कृट कार्य के लिए प्राइड ओफ मनाली से सम्मानित किए लोग कारसेवा कुल्लू के अध्यक्ष मनदीप व उनकी टीम को समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने को सम्मानित किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार जसवंत ठाकुर को सम्मानित किया गया। मनाली शहर में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए समाजसेवी सुभाष ठाकुर को सम्मानित किया गया। सुभाष ठाकुर लम्बे समय से नशाखोरी को रोकने व नशे में दृबे युवाओं की मदद कर रहे हैं। नगर परिषद मनाली की पार्षद चन्द्रा पदान को समाजिक कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया।लाहुल के पुलिस जवान सुरेश कटोच को बारालाचा दर्रे में रेस्कयू में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने के लिए सम्मानित किया।
युवा हेमराज को साहसिक गतिविधियों में उत्कृट प्रदर्शन करने व हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया। पतलीकूहल की दो खजल टीम के कलाकारों को स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के लिए सम्मानित किया। सभी को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सम्मानित किया।