उरी : जम्मू कश्मीर के बारामूला में शानिवार को एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और बारामूला पुलिस शामिल हैं. सुरक्षाबलों को ये सफलता तब मिली है, जब अनंतनाग इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन बीते चार दिनों से जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये ऑपरेशन उत्तरी कश्मीर जिले के उरी सेक्टर के हथलंगा इलाके में शुरू किया गया था. भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि उरी सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सेना ने पोस्ट किया.
भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान ने बारामुला में एलओसी के पास उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. चिनार कोर ने आगे बताया कि यहां तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. सैनिकों ने इन्हें घेर लिया इनमें से दो आतंकी मौके पर ही मारे गए. उनके शव बरामद कर लिए हैं. तीसरा आतंकवादी भी मारा गया है. लेकिन उसका शव बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि एलओसी पर पाक पोस्ट की तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन चल रहा है.
बता दें कि बुधवार को एक आतंकी हमले में सेना के तीन अधिकारियों और एक जवान शहीद हो गये थे. जिसके बाद अतंतनाग में एक मुठभेड़ जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके के वन क्षेत्र में कब्जा कर चुके आतंकवादियों के स्थान का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि इस इलाके में पिछले चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा है. शनिवार को कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में भी सेना और पुलिस से संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था.