
अन्य राज्यपंजाब
पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: सोमवार को आधे दिन की छुट्टी, देखें Notification
पंजाब
पंजाब सरकार ने जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर में 6 अक्टूबर को आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। दरअसल, इस दिन भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, 4 अक्टूबर 2025 और 6 अक्टूबर 2025 को सब-डिविजन कपूरथला की सीमा में आने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में दोपहर के बाद आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है।