दिल्ली

लंबी लाइन को देखकर असली मतदाता नहीं पहुंच रहा वोट डालने

टीम एक्शन इंडिया/ बद्दी/ जोगिन्द्र चन्देल
भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार कौशल ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग मतदान को बढ़ाने में नाकाम रहा है। वोटिंग मशीन के आने के बाद भी मतदान प्रतिशतता नहीं बढ़ पाई जिसका सबसे बड़ा कारण मतदाताओं को घंटो लाईनों में लगना और धक्का-मुक्की सहना है। यही कारण है कि 30 से 35 फीसदी लोग अभी भी वोट डालने नहीं आ रहे। आज भी हमारे देश में उ मीदवार का चयन सही मायने में लोकतांत्रिक प्रणाली से नहीं हो रहा है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्सव दिवस के रूप में मतदान दिवस मनाया जाना चाहिए। देश व प्रदेश में जहां पर सभी दलों के उ मीदवार अपने मतदाताओं में अपनी जीत देखते हुए उसे भगवान का दर्जा देते है वहीं चुनाव आयोग मतदाताओं को घंटो लाईन में खड़ा करके उन्हें एक मुजरिम की तर्ज पर सजा देता है। इस दौरान वृद्ध महिलायें एव बीमार लोग घंटो तक लाईनों में खड़े रहते है जिसे अब समाप्त किया जाना चाहिए। मतदाताओं को बैठने के लिए हर बूथ पर कुर्सियां लगाने का काम होना चाहिए जिससे मतदान करनें आये लोग आराम से बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर सके।

यह सुविधा मतदान केन्द्रों पर होने से मतदान भी सुचारू रूप से होगा और मत प्रतिशतता भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पिछले विस- चुनाव में हिमाचल में 65.92 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर 35 फीसदी मतदान कम होने का यही कारण है। लोग लंबी लाइन व भीड़ को देखते हुए अपने मौलिक अधिकार का ऊपयोग नहीं कर पा रहे है। जो कि लोकतांत्रिक प्रणाली में ठीक नहीं माना जाता, 35 फीसदी मतदाता वही लोग है जो शिक्षित और सही उ मीदवार का चयन करने में समर्थ है। चुनाव आयोग की इसी कमी के कारण भीड़ एकत्रित करने वाले लोग चुनाव में बाजी मार जाते है जिस कारण सही उ मीदवार को चयन नहीं हो पाता। कौशल ने कहा कि यदि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने के पर्याप्त प्रबन्ध किये जाये तो इससे मतदान भी बढ़ेगा और सही उ मीदवार का भी चयन यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भी बद्दी प्रवास के दौरान इस स बंध में चर्चा की थी जिसपर जय राम ठाकुर ने भी उनके विचारों पर सहमित जताई थी और चुनाव आयोग को सुझाव भेजने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो सही प्रत्याशी के चयन के साथ-साथ चुनाव प्रणाली और मजबूत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button