‘एनएसी मार्केट की दुकानें खाली करने के नोटिस पर फिलहाल रोक’
टीम एक्शन इंडिया/ जोगिंद्रनगर/ संगराय
आज एनएसी मार्केट शोपकीपर्स ऐसोसिऐशन ने प्रधान गुरु शरण परमार की अध्यक्षता में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आदित्य चौहान व परिषद अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति के साथ एक बैठक की स हाल ही में नगर परिषद ने जो 28 दुकानदारों को 30 दिन के अन्दर दुकानें खाली करने के नोटिस दिये थे उस संदर्भ में यह मीटिंग हुई। ऐसोसिऐशन के प्रधान गुरु शरण परमार ने सभी दुकानदारों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। परमार ने कहा कि पहले कोरोना व आॅनलाइन शोपिंग फिर इस भारी बरसात, बाढ़ ने दुकानदारों की कमर तोड़ रखी है और अभी इस त्यौहारी सीजन में खूब सामान मंगवा लिया है कि बिक्री होगी। कमेटी की ओर से दुकान खाली करने का नोटिस आ जाने से सब के होश उड़ गए, कि इतना सामान उठाकर कहाँ जाएंगे ।
कई दुकानदारों ने लोन लिये हैं उसकी किश्त कहाँ से भरेंगे व जो लाखों का उधार लोगों से उगाही है इस समय सीमा में कैसे वसूल होगा स परमार ने कहा कि हमें फि र से बसाने बारे क्या योजना नगर परिषद के पास है। जब तक हमें पुनरू स्थापित करने का पक्का प्रबंध नहीं हो जाता हम दुकानें खाली नहीं कर पाएंगे। कार्यकारी अधिकारी आदित्य चौहान व अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति ने सब दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह उपमंडलाधिकारी नागरिक से व अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके इस मसले का हल निकालेंगे व दुकानदारों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।