सोलंकी ने दो कट्टर भाजपा वर्करों को कांग्रेस में किया शामिल
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने भाजपा के तिलिस्म का भेदन करना शुरू कर दिया है। सोमवार को विक्रम बाग पंचायत में जनता की समस्याएं सुनने उनके घर द्वार पहुंचे विधायक का पंचायत में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान विक्रम बाग पंचायत के उप प्रधान हनीफ मोहम्मद तथा वार्ड नंबर 2 के सदस्य लियाकत अली ने भाजपा छोड़ विधायक में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। अजय सोलंकी के द्वारा दोनों भाजपा नेताओं का कांग्रेस ज्वाइन करने पर स्वागत किया गया। सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जो समाज के हर वर्ग को बगैर किसी भेदभाव के साथ लेकर चलती है।
इस दौरान लोगों ने विक्रम बाग पंचायत में पीपली वाला सिंबल वाला खैर वाला में कब्रिस्तान की भूमि की मांग करी जिस पर विधायक ने उचित आश्वासन भी दिया। भी विधायक ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं विधायक ढाक वाला उच्च विद्यालय के कार्यक्रम में भी पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद लोगों की मांग पर स्कूल के लिए दो अतिरिक कमरे और प्लेग्राउंड को मंजूरी दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस नाहन ज्ञान चौधरी, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद, इमरान शेख आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।