
ठेकेदार की शादी बनी रणभूमि: दो गैंगस्टर आमने-सामने, गोलियों की तड़तड़ाहट में दो की मौत
लुधियाना
पंजाब के लुधियाना में एक शादी समारोह में हंगामा हो गया. ठेकेदार के घर पर शादी थी, जिसमें दो गैंगस्टर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों के गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसमें गोली चली और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. गुटों के बीच पहले बहस हुई और फिर बहस लड़ाई में बदल गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
बताया जा रहा है कि शादी समारोह पखोवाल रोड स्थित बाथ कैसल पैलेस में चल रहा था. देर रात शादी में दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर इसने विवाद का रूप ले लिया, जिसमें गोलीबारी तक चलने लगी. गोलीबारी में घायल लोगों को डीएमसी और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक घायलों की पहचान नहीं हुई है.
दो गैंगस्टर के गुटों के बीच हुआ विवाद
रात को पैलेस में गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गोली चलाने वाले वहां से फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में दो गैंगस्टर थे, जिनकी आपस में बहस हो गई थी और उन्होंने ही एक दूसरे के गुट पर गोलियां चलाईं. यह शादी एक झूला ठेकेदार के परिवार की थी. समारोह में स्थानीय विधायक भी शामिल हुए थे.
20 से 25 राउंड फायरिंग की जानकारी
इस शादी में गैंगस्टर शुभम मोटा और अंकुर लुधियाना भी मौजूद थे. दोनों गैंगस्टरों के गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई. फिर मारपीट होने लगी और देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से गोलियां चला दी गईं. बताया जा रहा है कि मौके पर 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में ठेकेदार की रिश्तेदार नीरू छाबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें देर रात फिरोजपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य मृतक की पहचान एक कारोबारी के रूप में हुई है. हालांकि, अभी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.




