अन्य राज्यहरियाणा

7 लाख बहनों को बड़ी सौगात: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त में ₹148 करोड़ ट्रांसफर

चंडीगढ़ 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी है. प्रदेश सरकार के मुताबिक 7 लाख 1 हजार 965 लाभार्थी बहनों के खातों में 148 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 30 नवम्बर तक एप के जरिए 9 लाख 592 महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया था. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह भी बताया कि 5 लाख बहनों ने अपना आधार केवाईसी करवाया है जबकि 1 लाख से अधिक बहनों का केवाईसी फिलहाल पेडिंग है. उन्होंने कहा कि 23 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है, जिनकी पारिवारिक आय सालाना एक लाख तक है.

परिवार की कई महिलाएं ले सकती हैं लाभ
आपको बता दें कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में एक ही परिवार की कई महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना पूरी तरह से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है, इसमें भाग लेने की विधि एकदम पारदर्शी है. कोई भी जरूरतमंद हरियाणा वासी महिला इसमें भाग ले सकती हैं.

500 रूपये में गैस सिलेंडर भी दिया गया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोजाना काफी संख्या में बहनें इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले रही हैं. उन्होंने बताया कि 15 लाख से ज्यादा बहनों को हर घर हर ग्रहणी योजना के तहत 500 रूपये का गैस सिलेंडर भी दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री सैनी ने इस दौरान एक दिलचस्प आंकड़ा जारी किया. उन्होंने कहा कि करीब 25000 हजार पुरुषों ने भी इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन जिसको रद्द किया गया है, यहां तक कि दूसरे राज्यों से भी लोगों ने आवेदन किए थे. वे सभी खारिज कर दिए गए हैं.

प. बंगाल में लाडो लक्ष्मी योजना पर जवाब
मुख्यमंत्री सैनी ने इस दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा की सत्ता में आने पर लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि वहां की मौजूदा सरकार केवल एक विशेष वर्ग को प्रोत्साहन देती है जबकिं प्रधानमंत्री मोदी सभी के लिए योजना लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के होते हुए महिलाओं पर अत्याचार होता है. SIR का विरोध किसी साजिश के तहत हो रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button