
एसबीआई सर्कल वेलफेयर कमिटी का अंतर-सर्कल बैडमिंटन टूर्नामेंट भव्यता के साथ संपन्न, देशभर के खिलाड़ियों ने दिखाई खेल भावना
भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक सर्कल वेलफेयर कमिटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतर-सर्कल बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य, अनुशासित एवं प्रेरणादायी समापन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में देशभर के विभिन्न सर्कलों से आए पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पोनमबलम मुरुगन, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), भारतीय स्टेट बैंक, मुंबई रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल गतिविधियाँ केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि वे अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को भी विकसित करती हैं, जो बैंकिंग जैसे सेवा क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के जोश, समर्पण और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभाष कुमार सुबुद्धि, मुख्य महाप्रबंधक, भोपाल सर्कल (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने सर्कल वेलफेयर कमिटी की सराहना करते हुए कहा कि खेल आयोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आपसी समन्वय और संगठनात्मक एकता को भी मजबूत बनाते हैं।
समारोह में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें कुंदन ज्योति (महाप्रबंधक-1), ओंकारनाथ चौधरी (महाप्रबंधक-2), शुभकांता कानूनगो (महाप्रबंधक-सीएओ), सर्कल विकास अधिकारी मनीष मठपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सर्कल वेलफेयर कमिटी के सचिव अमित शर्मा ने आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा देखने को मिली तथा सभी मुकाबले अत्यंत अनुशासित और खेल भावना से परिपूर्ण रहे।
इस अवसर पर लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा एवं उनकी टीम, अधिकारी संघ, यूनियन, सेवा संगठन तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे आयोजन को उत्सव का स्वरूप प्रदान किया।
फाइनल मुकाबलों के परिणाम
महिला युगल फाइनल
मुंबई मेट्रो बनाम चेन्नई
विजेता: मुंबई मेट्रो
रीना सिंह, सिमरन सिंघी
महिला एकल फाइनल
दिल्ली बनाम पटना
विजेता: पटना सर्कल
मनीषा रानी तिर्की
पुरुष युगल फाइनल
मुंबई मेट्रो बनाम चेन्नई
विजेता: मुंबई मेट्रो
दीप रंभिया, विराज कुवाले
पुरुष एकल फाइनल
बैंगलोर बनाम दिल्ली
विजेता: बैंगलोर
निथिन एच. वी.
समापन समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों एवं सहयोगी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
यह चार दिवसीय अंतर-सर्कल बैडमिंटन टूर्नामेंट भारतीय स्टेट बैंक परिवार की एकता, स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मक कार्य-संस्कृति का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा, जो आने वाले समय में ऐसे और आयोजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।




