अन्य राज्यमध्य प्रदेश
निर्वाचन प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम तथा सुरक्षा मानकों का निरीक्षण कर लिया जायजा
अनूपपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नियुक्त प्रेक्षक एजाज अहमद भट तथा पुलिस प्रेक्षक अनिल टांग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल ने संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने शासकीय पालीटेक्निक कालेज में स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षकों को मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।