
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में की जीत की शुरुआत, यूएसए को 6 विकेट से हराया, हेनिल पटेल बने जीत के हीरो
बुलावायो
आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला गुरुवार (15 जनवरी) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ खेला. बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मुकाबले में भारत ने डीएलएस नियम के तहत 6 विकेट से जीत हासिल की. भारत को जीत के लिए 37 ओवरों में 96 रनों का संशोधित टारगेट मिला था, जिसे उसने 17.2 ओवर्स में हासिल कर लिया.
चेज के दौरान सबकी निगाहें बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर थीं, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. वैभव को 2 रनों के निजी स्कोर पर ऋत्विक अप्पीदी ने बोल्ड कर दिया. वेदांत त्रिवेदी (2 रन), विहान मल्होत्रा (18 रन) और कप्तान आयुष म्हात्रे (19) भी बड़ी इनिंग्स नहीं खेल सके. अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 42 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत को आसान बना दिया.
हेनिल पटेल की कातिलाना गेंदबाजी
संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 35.2 ओवरों में 107 रन बनाए. अमेरिकी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में अमिरंदर गिल (1 रन) का विकेट खो दिया. गिल को तेज गेंदबाज हेलिन पटेल ने चलता किया. फिर दीपेश देवेंद्रन ने दूसरे ओपनर साहिल गर्ग (16 रन) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हेनिल पटेल ने 12वें ओवर में कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव (0 रन) और अर्जुन महेश (16 रन) के विकेट झटक यूएसए की कमर तोड़ दी. फिर खिलान पटेल ने अपने पहले ही ओवर में अमोघ अरेपल्ली को आउट कर भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई.
छठा विकेट अदनीत झांब (18) के रूप में गिरा जो, 69 के टीम स्कोर पर आउट हुए, उनको आरएस अम्बरीश ने विकेट के पीछे अभिज्ञान कुंडू के हाथों लपकवाया. फिर अमेरिका का सातवां विकेेट अदित कप्पा के रूप में गिरा, जो 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हेनिल पटेल ने पारी के 35वें ओवर में लगातार गेंदों पर सबरीश प्रसाद (7 रन) और ऋषभ शिम्पी (0 रन) को चलता अमेरिका का स्कोर 105/9 कर दिया. फिर अगले ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने नीतीश सुदिनी को आउट कर यूएसए की इनिंग्स को समेट दिया. सुदिनी ने चार चौके की मदद से 52 गेंदों पर 36 रन बनाए. भारत की ओर से हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए.
संयुक्त राज्य अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल
इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप नामीबिया और जिम्बाब्वे की सहमेजबनी में हो रहा है. वर्ल्ड कप मुकाबले विंडहोक, हरारे और बुलावायो में खेले जाने हैं. टीम इंडिया छठी बार अंडर-19 विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी है. भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें न्यूजीलैंड, यूएसए और बांग्लादेश की टीम्स भी शामिल हैं. भारतीय टीम के तीनों ग्रुप मैच बुलावायो में निर्धारित हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को हरारे में खेला जाना है.
अंडर-19 क्रिकेट में भारत का पलड़ा अमेरिकी टीम के खिलाफ भारी रहा है. पिछली भिड़ंत में भारत ने यूएसए को 201 रनों से हराया था. यह मुकाबला U19 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. इस बार भी भारत को फेवरेट माना जा रहा है.
U19 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल
15 जनवरी: बनाम यूएसए, बुलावायो, भारत की 6 विकेट से जीत
17 जनवरी: बनाम बांग्लादेश, बुलावायो
24 जनवरी: बनाम न्यूजीलैंड, बुलावायो
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद एनान और हरवंश पंगालिया.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का फुल स्क्वॉड: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रेयान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पीदी और ऋषभ शिम्पी.




