घायल को अस्पताल पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार मिले: कुलबीर
टीम एक्शन इण्डिया/ कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक)
शांतनु शर्मा उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी कुरुक्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रही जिला रेडक्रॉस एवं सेंट जॉन शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा चार दिवसीय ट्रेनिंग में20 नवम्बर 2023 को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से चार दिवसीय प्राथमिक सहायता तथा गृह परिचरिया ट्रेनिंग कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया। कुलबीर मालिक सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों के 1700 विधार्थियो को चार दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिए योजना कर जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों को प्राथमिक सहायता तथा गृह परिचरिया का प्रशिक्षण अंजू कश्यप, जिला प्रशिक्षण अधिकारी के नेतृत्व में सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू करवाया ताकि घायल को अस्पताल पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार मिल सके इस कार्यक्रम के अंतर्गत किरण कश्यप प्रवक्ता प्राथमिक सहायता एवं गृह्परिचर्या ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अमीन में विद्यालय के नोवी कक्षा के 100 विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता तथा गृह परिचरिया की पूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक भी उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों ने भी प्रैक्टिकल माध्यम से बढ़-चढ़कर प्राथमिक उपचार तथा गृह परिचरिया के गुर सीखें । किरण कश्यप ने उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, नशा ना करने, पर्यावरण बचाव के लिए नए पेड़ लगाने तथा रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों से अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जोड़ने के लिए जागरूक किया। प्रवक्ता किरण कश्यप ने प्राथमिक सहायता के महत्व के बारे में बताया कि कैसे हम घटनास्थल पर ही थोड़ी सी कोशिश कर घायल की स्थिति को और बिगड़ने से रोक सकते हैं। प्रिंसिपल महोदया श्री मति कमल बत्रा ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुरुक्षेत्र का आभार व्यक्त किया।