राष्ट्रीय
भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक : ज्योतिरादित्य सिंधिया
नई दिल्ली
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साेशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि घरेलू यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड कायम करने के साथ ही विमानन क्षेत्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में भी एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि 4.63 लाख दैनिक घरेलू यात्रियों को ले जाने के मील के पत्थर तक पहुंचने के बाद इस क्षेत्र ने 1 लाख से अधिक दैनिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ले जाने की एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इस क्षेत्र को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।