थाना गाडासरई पुलिस द्वारा भैंस-पड़ां को क्रूरतापूर्वक वाहन में परिवहन करते पकड़े दो आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर मवेशी व वाहन जप्त किया गया
डिण्डौरी
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग डिण्डौरी के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा क्रूरता पूर्वक मवेशियो का परिवहन करते पकड़े गए आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही की गई।
जिसमें टीम गठन कर स्वयं की उपस्थिति व गठित टीम के सहयोग से मुखबिर द्वारा बताये मार्ग पर त्वरित तत्परता से रेड कार्यवाही करने हेतु सुनियामार तिराहा डिण्डौरी मेन रोड में नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुये चार पहिया स्वराज माजदा वाहन क्रंमाक डीएल 1 एल 6800 में भैंस पड़ा को अपर्याप्त जगह में क्रूरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर, बांधकर, बिना चारापानी के वध करने के उद्देश्य से बुचड़ खाना परिवहन करते पाये आरोपी 1. मोहम्मद शहजाद पिता मोहम्मद रियाज उम्र 33 वर्ष निवासी ठक्करग्राम, घसिया कालोनी, थाना हनुमानताल, जबलपुर व 2. सुलतान शेख पिता शेख मेहमूद उम्र 36 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड, हडडी गोदाम, सलीम होटल के पास, ठक्करग्राम थाना हनुमानताल, जबलपुर के विरूध्द 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम एवं 66/192(।) मो0व्ही0 एक्ट की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबध्द कर 08 लाख रूपये कीमती वाहन व 02 लाख 75 हजार रूपये कीमती के कुल 13 नग भैंस पडा को जप्त वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरी0 दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि शेख आजाद, प्रआर 81 हरनाम, प्रआर 298 पंकज सिंह, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, आर 352 आषीष लांजेवार, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 21 धनंजय, आर 417 राजा, आर 93 मुकेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।