अन्य राज्यराजस्थान
महिला चोरों ने बैंक के अंदर से उड़ाए ढाई लाख, सीसीटीवी से हुआ मामले का खुलासा
जयपुर.
डीडवाना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े हुई इस चोरी में अज्ञात महिलाओं ने अपने खाते में रकम जमा करवाने आए एक युवक के बैग से ढाई लाख रुपये चुरा लिए और मौका देखकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार सरदारपुर कला निवासी अजहरुद्दीन शहर की पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करवाने आया था। इसी समय दो अज्ञात महिलाएं भी बैंक में घुसीं।
उनमें से एक ने युवक को पर्ची भरवाने के बहाने से बातों में लगा लिया और इसी दौरान दूसरी महिला बैग से रकम चुराकर मौके से फरार हो गई। थोड़ी देर में दूसरी महिला भी उसके पीछे चली गई। वारदात का पता चलने पर युवक ने पुलिस में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने अज्ञात महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।