मिस यु मोर स्वीट हार्ट 29 को होगी रिलीज, विलेन की भूमिका में दिखेंगे लक्की
रायपुर
छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस यु मोर स्वीट हार्ट 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के अधिकांश सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में लक्की रघुवंशी विलेन की भूमिका में नजर आएंगी जो मया होगे रे मे भी विलन की भूमिका निभा चुके है।
फिल्म के निमार्ता पुलकित नान्जियानी और ऋतिक अमरानी ने बताया कि मिस यु मोर स्वीट हार्ट की कथा, पटकथा और डायलॉग जॉनसन अरुण ने लिखा है जबकि संगीत अमित प्रधान व मधुर आवाज से शुभम साहू, सुनील सोनी, मोनिका वर्मा, मुनमुन चक्रवर्ती के है। वेशभूषा – विलास रॉउत, कास्ट्यूम रज्जू आर्ट राधे ने किया है। फिल्म में नायक की भूमिका में भूपेश चौहान और नायिका की भूमिका में इशिका यादव नजर आएँगी। फिल्म के अहम् किरदारों में पुष्पेन्द्र सिंह, योगेश अग्रवाल, क्रांति दीक्षित, सरला सेन, नकुल महलवार, विजय मिश्रा, संगीता निषाद, राजू पाण्डेय, राजू नगरची, सुभाषनी जॉर्ज, जूनियर शाहरुख खान (मुम्बई), किशलाल, हेमंत निषाद, स्वीटी साहू, रानू नजर आएंगे। निमार्ताओं ने बताया कि फिल्म में लक्की रघुवंशी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे जो मेन विलेन क्रांति दीक्षित के बेटे का किरदार निभाया है।