संकल्प निभाने अमरकंटक पहुंचे चौहान, मां नर्मदा को किया प्रणाम
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से पूर्व संकल्प लिया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वे अमरकंटक में मां नर्मदा के चरणों को प्रणाम करने पहुंचेंगे। पूर्व सीएम चौहान ने शुक्रवार को अपना संकल्प पूरा किया और अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना की।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मां नर्मदा से प्रार्थना है कि हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में लोककल्याण और विकास के कार्यों में निरंतरता बनी रहे, राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुए। उन्होंने कहा कि राज्य के सेवक के नाते, जनता से मेरा रिश्ता भाई और मामा का है। भाई और मामा का रिश्ता स्थायी होता है, पदों से इसका कोई संबंध नहीं होता। मैं अपने भाइयों-बहनों, भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा।
अपने लगाए रुद्राक्ष के पौधे को देख हुए भावुक
अमरकंटक प्रवास के दौरान शिवराज उस स्थान पर भी पहुंचे जहां उन्होंने तीन साल पहले रुद्राक्ष का पौधा रोपा था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं फॉरेस्ट के मित्रों को धन्यवाद देता हूं, पेड़ सुरक्षित है, बढ़ रहा है इसके साथ कई और पेड़ लगाए थे सारे पेड़ सुरक्षित हैं।
रामदास को जूते पहनाकर पूरा कराया संकल्प
अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी पिछले 6 सालों से बिना जूते-चप्पल के पार्टी की सेवा में लगे हुए थे। रामदास पुरी ने वर्ष 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी तब तक जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। 2023 में भाजपा की सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने अपने हाथों से रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया।