खेलो इंडिया वूमन लीग के लिए बिलासपुर की टीम रवाना
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
मंगलवार को जिला बिलासपुर की 14 सदस्यीय वुशु टीम देहरादून में 27 से 30 दिसंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली वूमन खेलो इंडिया के लिए रवाना हो गई। डीएवी पब्लिक स्कूल आवासीय शाखा बरमाना की प्रधानाचार्या तथा जिला बिलासपुर वुशु संघ की महासचिव मोनिका वात्सायन ने बच्चों को खेल की किट व शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया। यह प्रतियोगिता 27 से 30 दिसंबर तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित होने जा रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका वात्सायन ने बताया कि प्रतियोगिता में आवासीय शाखा बरमाना की 12 लड़कियां भाग ले रही हैं। जिसमें गौरी शर्मा, पलक, अदिति, अनमोल, मन्नत, अंशिका शर्मा, इशिता ठाकुर, अनायशा सांख्यान, तनु ठाकुर, मोनिका तथा अंशिका शर्मा, दीया, स्नेहा, ज्योति वर्मा शामिल है। जिला बिलासपुर वुशु संघ के प्रधान शिवपाल ने भी बिलासपुर की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी तथा प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका वात्सायन ने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं दी।