प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में बलात्कार की घटनाओ के विरोध में पीएमओ घेरेगी यूपी कांग्रेस : अजय राय
शाहजहांपुर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिलाओं तथा बच्चों के साथ बलात्कार किया जा रहा है। हम यह बात आम जनता को बताएंगे तथा हमारे बनारस की जिला इकाई प्रधानमंत्री के कार्यालय का घेराव करने जा रही है। अजय राय ने आज यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस संसदीय क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार किया जा रहा है यह आम जनता को बताने के लिए कि कैसे उनकी सरपरस्ती में बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है इसलिए हमारे बनारस की जिला तथा महानगर इकाई प्रधानमंत्री के बनारस कार्यालय का घेराव करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि बनारस में भाजपा के कुणाल पांडे (आईटी संयोजक) अभिषेक चौहान (आईटी कार्य समिति सदस्य) सक्षम पांडे (सहसंयोजक) इन्हीं तीनों भाजपा पदाधिकारी को चुनाव में मध्य प्रदेश भेज दिया गया था उनकी आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और उनकी अगर चुनाव से पहले गिरफ्तारी हो जाती तो पूरे देश में संदेश जाता कि भाजपा के यह तीनों पदाधिकारी बलात्कारी हैं योगी जी को बताना चाहिए कि इन पर बुलडोजर कब चलेगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह गोरखपुर के गगहा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज की बच्चियों ने छेड़छाड़ की शिकायत जब अपने कॉलेज के प्राचार्य से की और कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस से शिकायत की परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। राय ने कहा कि बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी है इसमें राम दुलारे, कुलदीप सेंगर तथा चिन्मयानंद जैसे बलात्कारियों नेता हैं और बलात्कारियों को बचाने का काम बीजेपी कर रही है। उन्होंने अयोध्या जाने के सवाल पर कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य है हम सभी लोग अयोध्या जाएंगे। सभी को जाना भी चाहिए हमें निमंत्रण का इंतजार नहीं है हम भगवान राम की अनुमति लेकर अयोध्या जाएंगे।