अन्य राज्यमध्य प्रदेश

10 जनवरी को 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा, जारी होगी 8वीं किस्त, फिर खाते में आएंगे 1250 रुपए, CM ने दिए ये निर्देश

भोपाल

मध्य प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। 2 दिन बाद फिर लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त जारी की जाएगी। सीएम मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी को योजना की 8वीं किस्त के 1250 रुपए जारी किए जाएंगे। इसके लिए वित्त विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग को किस्त की राशि 1,596 करोड़ रुपये जारी कर दी है।बता दे कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ राम राव भोंसले ने एक आदेश प्रदेश के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पहले ही जारी कर दिया ।

बुधवार को खाते में भेजी जाएगी लाड़ली बहनों को 8वीं किस्त

    हाल ही में इंदौर से सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों की बैठक ली थी जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि अंतरित की जायेगी। पूरे प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

    सीएम ने कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। इस दौरान महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये क्रियान्वित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाये।

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार बहनों को 1250 रुपए की राशि प्रदान करती है। लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य है की बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना। आपको हम इस आर्टिकल में जानकारी देंगे की लाडली बहना योजना की 8वीं किस्त मैं बहनों को कितने रुपए मिलेंगे साथ ही कब डाली जाएगी 8वीं किस्त यह सभी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में साझा करेंगे।

लाडली बहना योजना की 8वीं किस्त कब आएगी।

लाडली बहना योजना की 8वीं किस्त बहनों के खाते में कब आएगी! इस प्रकार का सवाल बहनों के मन मे अक्सर आता होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना की 8वीं किस्त 10 जनवरी 2024 को बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी आठवीं किस्त बहनों को मध्य प्रदेश के नए निर्वाचित सीएम डॉक्टर मोहन यादव जी सिंगल क्लिक के द्वारा बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

8वीं किस्त में बहनों को कितने रुपए मिलेंगे

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत डाली गई 7वीं किस्त में 1250 रुपए की राशि बहनों को दी गई थी लेकिन अब 10 जनवरी 2024 को आने वाली योजना की आठवीं किस्त में 1250 रुपए की राशि डाली जाने की संभावना है यह अभी क्लियर नहीं है की बहनों के खाते में 1250 रुपए ही डालें जा सकते हैं हो सकता है की बहनों को 8वीं किस्त में 1500 रूपये दिए जाएं।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग 1.31 करोड़ बहनों को  योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना का मूल उद्देश्य है की बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना। इसी प्रकार के सभी जानकारी पाने की लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

मई में शुरू हुई थी योजना, जून में आई थी पहली किस्त

दरअसल, लाड़ली बहना योजना पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनाव से पहले मई 2023 में शुरू की गई थी, जिसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद पिछले साल रक्षाबंधन पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अबतक इस योजना की 7 किस्तें जारी हो चुकी है और अब जनवरी में 8वीं किस्त जारी की जानी है। घोषणानुसार यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है।

पात्रता की शर्तें और विशेषताएं

  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी।
    स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
  • योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना में पहले उम्र सीमा 23 साल थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है।
  • यदि इस योजना में आवेदन करने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1250 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे लाडली बहना योजना में 1250 रुपये में बची रकम का भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id