कारोबार

जीएसपी क्रॉप साइंस का 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

जीएसपी क्रॉप साइंस का 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

मुंबई
कृषि रसायन कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस घरेलू और विदेशी बाजार में विस्तार के बाद 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है।

जीएसपी क्रॉप साइंस के प्रबंध निदेशक भावेश शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''2022-23 में हमारा वार्षिक राजस्व 1,600 करोड़ रुपये था। हम वित्त वर्ष 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रहे हैं। कुल मिलाकर हमारा लक्ष्य अगले 3-4 साल में विशेष रूप से ब्राजील में विदेशी कारोबार को जोड़कर 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है।''

शाह ने कहा कि कंपनी कच्चे माल के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की दिशा में काम कर रही है और फसल समाधान उत्पादों को विकसित करने के लिए आवश्यक सामग्री का उत्पादन करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ''चीन पर अपनी कच्चे माल की निर्भरता को कम करने के लिए हम धीरे-धीरे अपने उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री का उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं। हम 100-110 करोड़ रुपये के निवेश के साथ गुजरात के दाहेज में अपनी तीसरी विनिर्माण इकाई स्थापित कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा कि कंपनी शोध और विकास (आरएंडडी) पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी की दो शोध एवं विकास इकाइयां हैं। इनमें से एक जम्मू में फॉर्मूलेशन के लिए और एक गुजरात के अहमदाबाद में फॉर्मूलेशन और तकनीकी के लिए है।

उन्होंने कहा कि हम अपने राजस्व का सात से आठ प्रतिशत आरएंडडी पर खर्च करते हैं। हमने 150 से पेटेंट के लिए आवेदन किया है। हमारे पास 70 उत्पादों के लिए पेटेंट है। उन्होंने कहा कि कंपनी की फिलहाल दो विनिर्माण इकाइयां हैं। इनमें से एक अहमदाबाद और एक वडोदरा में है। एक अन्य इकाई दाहेज में बन रही है। शाह ने कहा कि कंपनी के श्रमबल में 1,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दाहेज इकाई पूरी होने के बाद कंपनी 200 और कर्मचारियों को जोड़ेगी।

अकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्स विमानों का निरीक्षण पूरा किया

नई दिल्ली
 अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसमें उसे कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं मिला है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पांच जनवरी को घरेलू एयरलाइन को अलास्का एयरलाइंस की घटना के मद्देनजर 'पर्याप्त एहतियाती उपाय' के रूप में अपने बेड़े में सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

गत चार जनवरी को अलास्का एयरलाइंस के विमान का खिड़की सहित बाहरी हिस्सा उड़ान के दौरान ही गिर गया था। यह घटना बोइंग 737-9 मैक्स विमान में हुई थी। सोमवार को बयान में अकासा एयर ने कहा कि डीजीसीए द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद उसने बोइंग 737 मैक्स विमानों के अपने पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है। इसमें कहा गया, ''हम पुष्टि कर सकते हैं कि इसमें कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं है।'' अकासा एयर के बेड़े में 22 मैक्स विमान हैं।

 

हुंदै तमिलनाडु में 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नई दिल्ली
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) तमिलनाडु में हाइड्रोजन संसाधन केंद्र स्थापित करने और विभिन्न अन्य पहल पर 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की।

इससे पहले हुंदै ने 2023 से 2032 के दौरान 10 साल में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, चार्जिंग बुनियादी ढांचे और कौशल विकास में अपने प्रयासों को बढ़ाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी। यह 6,180 करोड़ रुपये का निवेश इसके अतिरिक्त है। कंपनी ने तमिलनाडु वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2024 के दौरान नए निवेश को लेकर राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में कहा, ''6,180 करोड़ रुपये का यह निवेश राज्य में सामाजिक-आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।''

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ यह सहयोग महज निवेश तक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जो कंपनी की हरित भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है। किम ने कहा, ''हमें भरोसा है कि सामूहिक प्रयासों से तमिलनाडु 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की बड़ी उपलब्धि को हासिल कर पाएगा।''

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/