खेल-खिलाड़ी

इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, निशाने पर होंगे ये 7 रिकॉर्ड्स

हैदराबाद

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग छिड़ने वाली है. दोनों ही देशों के खिलाड़ी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेने जा रहे हैं. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा सीजन के लिहाज से भारत-इंग्लैंड सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.

आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेंगी. कोहली अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. कोहली यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम का काम आसान हो जाएगा. वैसे भी किंग कोहली के पास सीरीज में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है. आइए जानते हैं इस बारे में…

1. विराट कोहली टेस्ट सीरीज में 16 रन बनाते ही खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. बतौर प्लेयर 3000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए विराट कोहली को 16 रनों की जरूरत है. विराट ने बतौर प्लेयर 45 टेस्ट मैचों में 40.87 की औसत 2984 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. बाकी के टेस्ट रन उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं.

2. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 2042 रन बनाए हैं. अब यदि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन बनाते हैं, तो इंग्लिश टीम उनकी सबसे फेवरेट विपक्षी टीम बन जाएगी.

3. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 152 रन दूर हैं. कोहली यदि नौ हजार का आंकड़ा छूते हैं तो वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे. सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी.

4. विराट कोहली 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपने 2000 रन भी कम्पलीट कर लेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ही बना पाए हैं. कोहली ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं.

5. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने से 9 चौके दूर हैं. कोहली ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे. फिलहाल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर एक हजार या उससे अधिक चौके जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

6. कोहली ने टेस्ट मैचों में 29 शतक जड़े हैं. ऐसे में एक शतक लगाते ही वह केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) और डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ देंगे. यही नहीं विराट कोहली मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) और जो रूट (इंग्लैंड) के 30 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे. हालांकि जो रूट भी टेस्ट सीरीज का पार्ट रहने वाले हैं.

7. विराट कोहली आगामी सीरीज में तीन शतक लगाते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम 7-7 शतक दर्ज हैं, जबकि कोहली के नाम पर 5 शतक हैं.

विराट कोहली का टेस्ट करियर
• 113 मैच, 8848 रन, 49.15 औसत
• 29 शतक, 30 अर्धशतक, 55.56 स्ट्राइक रेट
• 991 चौके, 26 छक्के

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. भारतीय टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का पार्ट नहीं हैं. उधर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने काफी पहले ही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था.

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button