अन्य राज्यछत्तीसगढ़
आरक्षक ने राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी
रायपुर
गंज थाना क्षेत्र में तड़के तीन बजे आरक्षक रोहित सलामे ने मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड स्थित बंगला के गार्ड रूम में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक आरक्षक 2 बजे ड्यूटी से उतरा था।
बताया जा रहा है कि आरकक्ष ने ब्रश करने के बाद गोली मारकर आत्महत्या किया है। मृतक एक सप्ताह पहले 25 दिन के अवकाश के बाद वापिस आया था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआइ वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर पहुंचकर आरक्षक के शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेजा दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।