![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/03/polish.jpg)
जबलपुर जिले में होली के दिन वर्दी में डांस करना सहायक जिला आबकारी अधिकारी को महंगा पड़ गया, हुए निलंबित
जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में होली के दिन वर्दी में डांस करना सहायक जिला आबकारी अधिकारी को महंगा पड़ गया। आपको बता दें कि डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना के प्रतिवेदन पर आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई की है। होली के दिन जबलपुर में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी ने कुछ लोगों के साथ डांस किया था।
जिसका वीडियो वायरल हो गया था जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि अधिकारी ने अपने पद की गरिमा को धूमिल करने का काम किया है। डांस का वीडियो सामने आने के बाद जांच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। आपको बता दें की मामला करमेता के पास का है। यहां पर होली के अवसर पर सहायक आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी ने लोकल गानों पर जमकर डांस किया। निलंबन तक सहायक जिला आबकारी विकास त्रिपाठी को मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग में तैनात किया गया है।