अन्य राज्यछत्तीसगढ़
13 को राहुल जगदलपुर व राजनाथ दंतेवाड़ा में करेंगे चुनावी सभा, सीएम का रोड शो आज
रायपुर
बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना हैं इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां चुनावी सभा को संबोधित कर चले गए हैं। 13 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ जिले के गीदम में चुनावी हुंकार भरेंगे। इसके बाद वे खैरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के लिए वोट मांगेंगे।
वहीं जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में राहुल गांधी सभा को संबोधित रहेंगे। इसकी तैयारी में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के भीड़ जुटाने में जोरशोर से जुटे हुए हैं। राहुल गांधी बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए वोट मांगेंगे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रोड शो करेंगे।