अन्तर्राष्ट्रीय

देश में पुरानी कारें, फ्रिज और वॉशिंग मशीन के द्वारा चीन ने ढूंढा इकोनॉमी बचाने का नया फॉर्मूला

बीजिंग

चीन की इकोनॉमी (China Economy) कोरोना के प्रकोप के बाद से कई तरह के संकटों में घिरी हुई है. इसमें रियल एस्टेट से लेकर बैंकिंग संकट तक शामिल हैं. लेकिन जनवरी-मार्च तिमाही में देश की जीडीपी (China GDP) के आंकड़े राहत देने वाले रहे. China Economy 5.3 फीसदी की दर से आगे बढ़ी है और ये आंकड़ा तमाम संकटों का सामना कर रहे चीन के लिए बेहतर और तमाम पूर्वानुमानों से ज्यादा हैं. इसमें औद्योगिक उत्पादन की अहम भूमिका रही और रिटेल सेल में भी जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला था. चीन में रिटेल सेल 4.7 फीसदी की सालाना दर से बढ़ी है.

अब चीन ने इकोनॉमी की रफ्तार को इसी तेजी से बनाए रखने का प्लान बनाया है और इसके लिए पुरानी कारें, पुराने फ्रिज और पुरानी वॉशिंग मशीनों को खोजने में लगा हुआ है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इकोनॉमी से इन पुराने सामानों का क्या कनेक्शन हैं, तो चलिए बताते हैं आखिर ड्रैगन ने इकोनॉमी को बचाने के लिए कौन सा नया फॉर्मूला बनाया है.

ढहती इकोनॉमी को ट्रेड-इन का बूस्टर
चीन अपनी ढहती जा रही इकोनॉमी को बचाने के लिए और इसे बढ़ावा देने के लिए दरअसल नए फॉर्मूले पर जोर दे रहा है. इसके तहत ड्रैगन अब देश के औद्योगिक और घरेलू उपकरणों के स्टॉक को अपग्रेड करने, प्रदूषण फैलाने वाली पुरानी कारों, मशीनों और सामानों को वापस लेने, उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने के साथ ही अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ट्रेड-इन योजना पर भरोसा कर रहा है. यूज्ड उपकरणों को अपग्रेड करना, उपभोक्ता वस्तुओं के ट्रेड-इन कार्यक्रम में शामिल कंपनियों को मजबूत वित्तपोषण देगा, जो घरेलू मांग में इजाफा करने का चीन का नया प्रयास है.

इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए ट्रेड-इन योजना को चार महीने पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आगे बढ़ाया था. इसका उद्देश्य घरों और व्यवसायों को अपनी पुरानी मशीनरी को अपग्रेड करने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना है. चीन का मानना है कि प्रोत्साहन योजनाओं और लोगों को स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने से इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड-इन्स में ग्रोथ को गति देने की क्षमता है.

आखिर क्या है ये ट्रेड-इन योजना?
अब सवाल ये कि आखिर इन पुरानी कारों, वॉशिंग मशीनों और रेफ्रिजरेटेर्स पर आखिर चीन इतना फोकस क्यों कर रहा है और कैसे काम करेगी ड्रैगन की ट्रेड-इन योजना? तो रिपोर्ट के मुताबिक, China का मानना है कि उपकरण अपग्रेड से देश में उपभोक्ता खर्च को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसमें पेट्रोकेमिकल्स और स्टील जैसे भारी उद्योगों से लेकर अपार्टमेंट इमारतों में नई लिफ्ट्स स्थापित करने, उपभोक्ताओं को अपनी पुरानी वॉशिंग मशीन को स्क्रैप करने और कम पानी का उपयोग करने वाली नई वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना तक शामिल है.

इसके अलावा चीन की ट्रेड इन योजना के तहत नए इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) या अन्य ऊर्जा-बचत वाली कारें खरीदने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी की पेशकश किए जाने का भी प्रस्ताव है. इकोनॉमी को बचाने के ड्रैगन के इस फॉर्मूले के तहत अपकरण अपग्रेड के लिए क्षेत्रीय सरकारें सारा बोझ उठाएंगी. साथ ही इनसे जुड़े उद्योगों को सब्सिडी, टैक्स छूट और रियायती दरों पर लोन की सुविधा भी दी जाएगी.

यह चीन की अर्थव्यवस्था को कैसे बचाएगा?
सिटीग्रुप (Citi Group) के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह योजना इस साल खुदरा बिक्री में करीब 0.5 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. वहीं उपकरण अपग्रेड से 2027 तक चीन के सबसे बड़े निवेश में 0.4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. चीन पर अक्सर अमेरिका और यूरोप द्वारा ये आरोप लगाए जाते रहे हैं, कि वैश्विक बाजारों को बड़ी मात्रा में सस्ते सामान मुहैया कराने के चलते देश में स्थानीय डिमांड को पूरा करने के लिए चीन पर्याप्त कदम नहीं उठाता है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि ट्रेड-इन योजना, चीनी खरीदारों की मदद करते हुए इस चिंता का तो समाधान करेगी ही, बल्कि यह योजना देश की रीसाइक्लिंग महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने में मदद करेगी और चीनी बिजनेस को विदेशी बाजारों में विस्तार करने में मदद करेगी, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जो उच्च पर्यावरण मानकों वाले हैं.

पुराने सामानों को नए में बदलने से ये फायदा
राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उप प्रमुख झाओ चेनक्सिन ने बीते दिनों एक सम्मेलन में कहा था कि ट्रेड-इन योजना पर फोकस करके चीन का लक्ष्य 2023 और 2027 के बीच अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में उपकरण निवेश को 25 फीसदी तक बढ़ावा देना और साथ ही इस्तेमाल की गई कारों और घरेलू उपकरणों की रीसाइक्लिंग में तेजी लाने का प्रयास करना है. यह एक रणनीतिक कदम है जिसका शॉर्ट और लॉन्ग टर्म में लाभ दिखाई देगा.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ली कियांग (Li Qiang) ने बीते 28 मार्च को हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बड़े पैमाने पर उपकरण अपडेट के नए दौर को बढ़ावा देने और पुराने उपभोक्ता सामानों को नए से बदलने का निर्णय चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की एक महत्वपूर्ण पहल है.  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id