मनोरंजन
रणवीर शौरी के एक ट्वीट ने पूर्व पत्नी कोंकणा सेन शर्मा को लेकर मचा दी एक सनसनी
मुंबई
क्या कोंकणा सेन शर्मा, अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं? पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही हैं, जिन्हें अब एक्ट्रेस के पूर्व पति और एक्टर रणवीर शौरी ने भी इनडायरेक्टली कन्फर्म कर दिया है। रणवीर शौरी ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे इशारा मिल रहा है कि कोंकणा सेन और अमोल पाराशर के बीच कुछ चल रहा है। कोंकणा के फैंस उस वक्त हैरान रह गए, जब अचानक ही ऐसी खबरें आने लगीं कि एक्ट्रेस अमोल पाराशर को गुपचुप डेट कर रही हैं।
हाल ही एक X पर एक पैरोडी अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। राजनेताओं और अन्य हस्तियों पर कटाक्ष करने के लिए मशहूर इस अकाउंट पर लिखा गया कि कोंकणा सेन शर्मा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़कर सेक्युलर अमोल पाराशर को डेट करने का सबसे अच्छा फैसला लिया।