अन्य राज्यछत्तीसगढ़
ढिल्लन को 2 व त्रिपाठी को 9 मई तक रिमांड
रायपुर
शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह (पप्पू) ढिल्लन को कोर्ट ने 2 मई तक रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है। पप्पू को एसीबी ने कोच्चि से हिरासत में लेकर गुरुवार को रायपुर पहुंची और कोर्ट में पेश किया।
पिछले दिनों एसीबी ईओडब्लू की छापेमारी के दौरान वह घर पर नहीं मिला था। लेकिन लगातार पड़ताल के बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई। इस बीच इसी घोटाले में बिहार से गिरफ्तार एपी त्रिपाठी को 6 दिनों की रिमांड गुरुवार को खत्म होने के बाद पेश किया गया, कोर्ट ने उसे भी 9 मई तक रिमांड दे दिया है।