अन्य राज्यछत्तीसगढ़
चांपा के भालेराय मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे की सभा
रायपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का 30 अप्रैल को राजधानी रायपुर में आगमन होगा। यहां से वे सीधे जांजगीर-चांपा के जिले के चांपा के भालेराय मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार की दोपहर को पहुंच रहे है जहां वे कांग्रेस कार्यकतार्ओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत सहित जिला जांजगीर-चांपा लोकसभा के सभी विधायक गण शामिल होंगे।