कमिश्नर ने कन्या शिक्षा परिसर में समर कैंप का किया निरीक्षण, कमिश्नर ने खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने उमरिया जिले के कन्या शिक्षा परिसर में समर कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समर कैंप के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वालीवाल तथा कबड्डी के खिलाड़ियों से मिलकर खिलाड़ियों तथा कोच से परिचय प्राप्त किया, उनकी उपलब्धियों की जानकारी ली एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपायुक्त ऊषा सिंह, सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय, मास्टर टेनर डा अभय पाण्डेय, डीपीसी सुशील मिश्रा, शाला के प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित रहे। जिले में समर कैंप के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है, उन्हें विभिन्न खेलों, चित्रकला, पेंटिंग, आउटडोर गेम का प्रशिक्षण खेल विशेषज्ञों व्दारा दिया जा रहा है, जिससे स्कूली बच्चे गर्मी की छुट्टियों में अपने को सकरात्मक गतिविधियों से जोडकर समाज सेवा में जुड सकें।