अन्य राज्यछत्तीसगढ़
राज्यपाल से छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति के सदस्यों ने की मुलाकात
रायपुर
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में श्री रितुराज साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति (एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन) के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को राज्य मे शिक्षा, शासकीय कामकाज एवं रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा कर उन्हें अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री अजय पटेल, श्री जितेन्द्र यादव,सुश्री पूजा परघनिया, सुश्री अदिति गुप्ता, सुश्री किरण देवांगन, श्री विनय बघेल, श्री अंकित देवांगन, श्री संजीव साहू, श्री खेमराज उपस्थित थे।