
सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के बाहर किया प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला छावनी: अंबाला छावनी नगर परिषद के सफाई कर्मचारी कामकाज छोड़ धरने पर बैठ गए और परिषद अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकार उनको धरने पर बैठने के लिए मजबूर कर रहे है। सरकार द्वारा गेहूं खरीदने के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाता है जिसको देने में अधिकारी आनाकानी कर रहे है जब तक ये लोन नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
अंबाला छावनी नगर परिषद के कर्मचारियों ने आज सफाई करने का कामकाज छोड़ अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नगर परिषद के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा गेहूं खरीदने के लिए बिना ब्याज के राशि दी जाती है जो कि नगर परिषद के अधिकारियों ने अभी तक सफाई कर्मियों को नहीं दी है ये राशि देने में अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं।
सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी जब तक यह राशि नहीं देंगे तब तक धरना प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा। इस पूरे मामले को लेकर नगर परिषद के ईओ और सेक्रेटरी से बातचीत करना चाही तो दोनों ही अधिकार सीट पर मौजूद नहीं थे।



