फूलों में सज रहे हैं मेरे श्याम खाटू वाले….भजन पर झूमे श्यामप्रेमी
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र, : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा शास्त्री नगर में 523वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजक नितिन मेहरा जॉनी परिवार ने श्याम पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमीयों ने पंक्तिबद्ध होकर दरबार में शीश नवाया। आमंत्रित गायकों पिहोवा से जतिन जिंदल और गौरव शान ने श्याम जी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जिनमें फूलों में सज रहे हैं मेरे श्याम खाटू वाले…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है…., साँवरिया ले चल परली पार…व हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं… इत्यादि काफी सराहे गए।
खाटू श्याम कथा में बताया गया कि ये हारे के सहारे हैं,दिनोंदिन श्यामप्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। श्याम आरती में गौरव गुप्ता,संजय चौधरी,मनोज गुप्ता, शिवम अरोड़ा,पियांशु तायल, वरुण गुप्ता,श्याम जुनेजा,जितेंद्र शर्मा,आशीष गंभीर,सुमन वर्मा,सुषमा,पुष्प व रीमा जुनेजा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।