
रेनू विद्या मंदिर में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
राई । दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए आईडिया-सक्षम द्वारा दिव्यांगजनों को पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण रेनू विद्या मंदिर स्कूल, बहालगढ़ में शुरू हुआ। प्रशिक्षण के माध्यम से दिव्यांगजन अपने व्यवसाय को बढ़ने के तरीके की जानकारी लेते हुए सभी दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है । इसमें 28 दिव्यांगजन प्रशिक्षण ले रहे है। रेनू विद्या मंदिर के फाउंडर व चेयरमैन नानक चंद गुप्ता ने सभी दिव्यांगजनों को अपना आशीर्वाद दिव्या और अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभकामनाए दी।
ट्रेनिंग दे रहे निखिल वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों को खुद को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और उद्यमिता के माध्यम से अपना और अन्य दिव्यांगजनों को आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ाना चाहिए। आईडिया-सक्षम संस्था के संस्थापक मल्लिकाजुर्ना इय्था भी आॅनलाइन जुड़े।
उन्होंने कहा की भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के दिव्यांगजनों को अपनी ताकत को पहचानना होगा। प्रशिक्षण के माध्यम से खुद को स्वावलम्बी बनने का एक सुनहरा अवसर है और देश को आर्थिक सश्क्तीकरण के ओर बढ़ाना है औ ऐसे ही भारत को विश्वगुरु बनाना है और दिव्यांगजनों को समाज में लेने वाले से देने वाला बनना है।
उन्होंने कहा कि भविष्य ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को जोड़ा जाएगा। पंकज ने बताया कि दिव्यांग जन बिजनेस की बारीकियों को सीखकर अपने व्यवसाय की शुरूआत कर स्वावलम्बी बने, दिव्यंगों के लिए एक दिव्यांगजन हुनर आत्मनिर्भर नेटवर्क (धन) का नेटवर्क भी बनाया है यह दिव्यंगजनों के लिए बना एक समूह है ,आईडिया के संस्थापक मल्ल्लिकजुर्ना इय्था द्वारा शुरू किया गया।